#Hisar #KalaLuhar #ShotDead
हिसार के बास थाना के अंतर्गत आने वाले जीतपुरा गांव के पास मंगलवार सुबह गैंगवार में काला लुहार की गोली मार कर हत्या कर दी गई।फायरिंग में काला लुहार के एक सहयोगी को भी गोली लगी है। वारदात के दौरान बदमाशों की गाड़ी खराब हो गई जिस पर वे पिस्तौल दिखा एक अन्य की गाड़ी छीन कर उसमें फरार हो गए।घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलने पर डीएसपी राज सिंह, बास थाना प्रभारी पवित्र सिंह मौके पर पहुंचे।